झाड़ियों में मिला महिला का शव, गांव में मचा हड़कम्प

खबरें अभी तक। कानपुर देहात में बकरीद के त्यौहार के मौके पर मुस्लिम महिला का शव झाड़ियों में मिलने से गांव में हड़कम्प मच गया शव की पहचान हुई तो पता चला कि गांव की ही रहने वाली शबीना का शव है जो मानशिक रूप से विक्षिप्त थी और अपने मायके में रह रही थी फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्ट्म के लिए भेज दिया है ओर परिजनो से पूछताछ कर आगे कार्यवाही की बात कह रही है।

जहाँ आज एक ओर लोग बकरी ईद मना रहे है तो वही कानपुर देहात जिले के एक गांव में मातम सा पसरा हुआ है गांव के बाहर एक शव मिलने से सनसनी फ़ैल गयी शव की पहचान वहापुर गांव की रहने वाली शबीना के रूप मे हुई जो एक दिन पहले से ही अपने घर से गायब थी। घर वालो ने इसकी सूचना पुलिस में दी थी लेकिन आज सुबह शबीना का शव गांव के बाहर झाड़ियों में मिला गांव के लोगो ने शव को देखा तो उसकी पहचान भी की वही मृतिका के परिजनो का कहना है कि उस की शादी 2 साल पहले रसूलाबाद के गांव जोत में हुई थी,  ॉ

लेकिन पिछले छह माह से वह अपने मायके में रह रही थी मृतका के भाइयों का कहना है कि वह मानसिक रुप से बीमार थी इससे पहले भी वह तालाब में कूद कर जान देने की कोशिश कर चूकी है फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया | वहीं क्षेत्रधिकारी का कहना है महिला मानसिक रूप से बीमार थी औऱ यही वजह है कि वह आज यहां आई होगी और किसी कारण बस वह पत्थर से सिर टकराने से मौके पर मौत हो गई |