सड़को, भवनों और होस्टलस् में आईं दरारें, लोग हुआ खौफ

खबरें अभी तक। शिमला में भारी बारिश ने लोगों को खौफजदा कर दिया है। शहर के कई प्रमुख मार्गों, भवनों सहित एचपीयू के होस्टलों में दरारें आ गई हैं। जानकारी के अनुसार रिज लक्कड़ बाजार मार्ग पर और डीएवी स्कूल के समीप सड़क पर पड़ी दरारें बढ़ने लगी हैं, जिससे सड़क के धंसने का डर बढ़ गया है। हालांकि नगर निगम ने  दरारों को  भरा गया था, लेकिन बीते दिनों में मूसलाधार बारिश के चलते दरारें बढ़ गई हैं, जिसके साथ लगते डीआरसी परिसर दुकानदारों की चिंता बढ़ गई है।

इतना ही नहीं, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कई छात्रावासों में दरारें पड़ गई हैं। सभी छात्रावासों में विपाशा होस्टल की हालत काफी खराब है। इस होस्टल की मैस की छत से पानी टपकता है। विपाशा होस्टल के हाल तो इस कद्र खराब हैं कि यहां रहने वाली छात्राएं ए-ब्लॉक के धरातल तल की छत पर दरार के चलते सहमी हुई हैं।