आज से विधानसभा का मॉनसून सत्र, अटल बिहारी को दी जाएगी श्रद्धांजलि

खबरें अभी तक। हिमाचल प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू हो रहा है। सत्र के पहले दिन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर सदन में शोक प्रस्ताव रखा जाएगा। पहले दिन इसी पर चर्चा होगी। कुल सात दिन तक आयोजित होने वाली विधानसभा सत्र में कुल 429 प्रश्न सदन के पटल पर रखे जाएंगे। इसके अलावा नियम-130 के अंतर्गत पांच मुद्दों पर मानसून सत्र में चर्चा की संभावना है।

नियम-62 के तहत सदन को एक नोटिस चर्चा के लिए प्राप्त हुआ है। सत्र में कुल सात बैठकें होंगी और 30 अगस्त को गैर सरकारी सदस्य कार्य दिवस के लिए एक दिन निर्धारित किया गया है। सत्र में अभी तक सदस्यों से तारांकित-अतांराकित कुल 429 सवाल मिले है.जिनमें 330 तारांकित व 99 अतारांकित प्रश्नों की सवाल हैं।