अगले 2 दिन भारी बारिश का अनुमान, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

खबरें अभी तक। हिमाचल प्रदेश में गुरुवार और शुक्रवार मौसम के रौद्र रूप दिखाने के आसार है। शिमला मौसम विभाग ने राज्य के मैदानी इलाकों सहित शिमला, कुल्लू, मंडी, सोलन, चंबा और सिरमौर में बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। जिससे  आम जनजीवन पर भारी असर पड़ सकता है। प्रदेश में मानसून की बौछारें पहले ही गहरे जख्म दे चुकी है।

ऐसे में फिर से भारी बारिश की चेतावनी ने प्रदेश वासियों की बेचेनी बढ़ा दी है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के तहत राज्य में 27 अगस्त तक मौसम खराब बना रहेगा। इस दौरान मैदानी व मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में अनेक स्थानों पर बारिश होगी, जबकि उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर ही बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।

प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान मानसून कमजोर बना रहा। राज्य के कुछ ही स्थानों पर बारिश रिकार्ड की गई। इस दौरान झंडूता में सबसे अधिक 30.0 मिलीमीटर बारिश हुई है। इसके अलावा बैजनाथ,  मंडी में 27.0, जुब्बलहट्टी 17.0, शिमला में 16.0, मिलीमीटर बारिश दर्ज की है।