आज़मगढ़ के ईदगाह पर ईद-उल-जुहा की पढ़ी गयी नमाज़

ख़बरें अभी तक। आज़मगढ़ के ईदगाह पर ईद-उल-जुहा की पढ़ी गयी नमाज, शान्ति पूर्वक ढंग से नमाज सम्पन्न मौके पर जिले के पुलिस अधीक्षक, जिलाधिकारी, विधायक, पालिकाध्यक्ष सहित तमाम लोग मौजूद रहे. बकरीद के मौके पर लोगों ने अमन चैन की दुआ मांगी, वहीं सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम देखने को मिले. संवेदनशील जगहों पर भारी पुलिस बल मौजूद रहे. SSP और DM  ने ईद-उल-जुहा के अवसर पर समस्त जनपद वासियों को मुबारकबाद दी.

जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में त्योहार को शान्ति पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए उचित पुलिस बल की व्यवस्था की गयी है. वहीं विधायक ने कहा कि भारतवर्ष के सभी त्योहार समाज को एक शिक्षा प्रदान करते हैं और भाईचारे का संदेश देते है. अतः उन्होंने आज ईद-उल-जुहा त्योहार को जनपद में बहुत ही आपसी मेलजोल एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण में मनाने का आह्वान किया है, और सभी को इस अवसर पर दिली मुबारकबाद दी है.