बागपत में ईद की नमाज पर दिखा देशभक्ति का नजारा

ख़बरें अभी तक। बागपत में ईद की नमाज पर आज पहली बार देशभक्ति का नजारा दिखा क्योंकि नमाज अदा करने को लेकर तिरंगा ले पहुंचे युवाओं ने देशभक्ति का संदेश देते हुए वहां भारत माता जय के नारे भी लगाए है वहीं युवाओं का कहना है कि मुसलमानों को देश का गद्दार समझने वालों का मुंह काला करने के लिए तिरंगा लेकर पहुंचे है वहीं शहर काजी ने हजारों नमाजियों को देश मे अमन शांति के लिए नमाज अदा कराई है.

दरअसल आपको बता दें कि इस बार जहां स्वतंत्रता दिवस पर तमाम मदरसों में भी झंडा फहराया गया था तो उसके बाद आज ईद की नमाज में भी देशभक्ति का नजारा दिखा क्योंकि आज से पहले कभी यह नमाज में तिरंगा नहीं दिखा और इस बार बागपत शहर में ईद की नमाज में युवा तिरंगा लेकर पहुंचे है और युवाओं ने नमाज अदा करने के बाद नमाज स्थल पर ही भारत माता की जय के नारे भी लगाए और जयकारों से वहां का माहौल अलग ही था. वहीं नमाज में तिरंगा लेकर पहुंचे युवक का कहना है कि मुसलमानों को गद्दार समझने वालों का मुंह काला करने उन्हें आईना दिखाने के लिए वे तिरंगा लेकर आये है वहीं शहर काजी हबीबुर्रहमान ने हजारों लोगों को अमन शांति के लिए नमाज अदा कराई है.