अटल जी को इन हिंदी फिल्मों के अलावा ये अग्रेंजी फिल्म थी पंसद

ख़बरें अभी तक। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का निधन 16 अगस्त 5.05 मिनट में एम्स के अस्पताल में हुआ, जिस से देश में शोक की लहर दौड़ गई और हर कोई नेता से लेकर आम आदमी अटल जी की बातों को याद कर रहा है, उनकी कही हर बात को लोगों द्वारा याद किया जा रहा है. अटल बिहारी वाजपेयी जी यूं तो जीवनभर राजनीतिक गतिविधियों में व्यस्त रहे, लेकिन जब उन्हें समय मिलता था तो वे या तो किताबें पढ़ते या कविताएं लिखते थे या फिर फिल्में देखते थे.

अटल जी की सबसे पसंदीदा हिंदी फिल्मों में देवदास, बंदगी और तीसरी कसम शामिल थीं. अंग्रेजी में उनकी फेवरेट फिल्म थी द ब्रिज ऑन द रिवर कवाई. बॉर्न फ्री और गांधी भी उन्हें पसंद थीं. अटल जी के पसंदीदा गाने की बात करें उनको फिल्म बंदगी का गाना ओ रे मांझी पंसद था. इसे एसडी बर्मन ने कंपोज किया था और मुकेश और लता मंगेशकर का गाया कभी-कभी मेरे मन में भी उनको बेहद पंसद था. साथ ही बता दें कि हेमा मालिनी की फिल्म सीता और गीता उन्हें बेहद पंसद थी और ये फिल्म उन्होंने 25 बार देखी थी. इस बात का खुलासा खुद बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने एक कार्यक्रम के दौरान किया था.