हर मंगल कार्य पर हो पौधारोपण – नीलम अग्रवाल दुबई

खबरें अभी तक। नेता जी सुभाष चन्द्र बोस युवा जागृत सेवा समिति व युवा जागृति एवम जनकल्याण ट्रस्ट द्वारा स्थानीय हनुमान जोहड़ी धाम मन्दिर स्थित वाटिका में अंतर्राष्ट्रीय युवा सप्ताह के तहत स्वच्छ पर्यावरण-भिवानी स्वच्छ कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसका शुभारंभ सभापा की प्रदेश अध्यक्ष व पीसीसीएआई की संरक्षक नीलम अग्रवाल व पीसीसीएआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र लोहिया ने किया। इस अवसर पर सानिध्य महंत चरणदास महाराज और ध्यानदास महाराज का रहा और स्वामी विवेकानंद हाई स्कूल के विद्यार्थियों सहित अनेक संगठनों के प्रतिनिधियों ने स्वच्छ पर्यावरण का संकल्प लिया। इस अवसर पर अनेक छांया दार, बेलपत्र व फलदार पौधे लगाए गए। गौरतलब है कि राष्ट्रीय युवा पुरस्कार अवॉर्डी अशोक भारद्वाज के नेतृत्व में युवा सप्ताह के तहत 5000 हजार पौधे पर्यावरण की सुरक्षा हेतु लगाए जा रहे हैं।

कार्यक्रम के उपरांत दुबई से पहुंची पीसीसीएआई की संरक्षक नीलम अग्रवाल ने बोलते हुए कहा पेड़ों को जीवन मे बड़ा महत्व है हमे अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए,कोई भी मंगल कार्य हो हमे उसे पेड़ से शुरू करना चाहिए।यदि पेड़ रहेंगे तो पर्यावरण सही रहेगा और यदि इस तरफ ध्यान नही दिया गया तो आने वाला समय घातक होगा और स्वच्छ पर्यावरण की कमी होगी और पानी की किल्लत खलेगी।आज दुनिया इस विषय पर गहन चिंतन कर रही कि पर्यावरण को सुरक्षित कैसे रखा जाए।शिक्षा के माध्यम से पर्यावरण का ज्ञान शिक्षा मानव-जीवन के बहुमुखी विकास का एक प्रबल साधन है। इसका मुख्य उद्देश्य व्यक्ति के अन्दर शारीरिक, मानसिक, सामाजिक, संस्कृतिक तथा आध्यात्मिक बुद्धी एवं परिपक्वता लाना है।