गोहाना: चार मांगों को लेकर डिप्लोमा इंजीनियरों ने सौंपा ज्ञापन

ख़बरें अभी तक। गोहाना बिजली विभाग के डिप्लोमा इंजीनियरों ने कांग्रेसी विधायक जगबीर मलिक की अनुपस्थित में उनके सचिव नरेन्द्र सांगवान को ज्ञापन सौंपा. एचएसईबी हरियाणा डिप्लोमा एसोसिएशन के जिला प्रधान दिलबाग सिंह ढिल्लो ने बताया कि उनकी मुख्यत: चार मांगें है जिनको लेकर ज्ञापन सौंपा गया है. ढिल्लों ने बताया कि प्रमोशन कोटा, पे स्केल, ग्रेड पे और सबसे बड़ी समस्या स्टाफ की है. इन चार मांगों को लेकर कर्मचारी कई बार ज्ञापन दे चुके है.

लेकिन सरकार उनके साथ ज्याद्त्ति करने का काम कर रही है. ढिल्लों ने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से सरकार को आगे की रणनीति के बारे में बताया गया है. जिसमें स्टोर के बाहर सामान ना निकालना और 24 व 25 अगस्त को जेईओं द्वारा कोई भी काम ना करना शामिल है. अगर इन सब से भी सरकार ने जेई एसोसिएशन की मांगों पर कार्रवाई नहीं की गई तो वे आगे ठोस रणनीति मनाकर सरकार के खिलाफ आंदोलन चलाने का काम करेंगे.