कृष्णा मेनन मार्ग स्थित आवास में रातभर रखा जाएगा ‘अटल’ का पार्थिव शरीर

ख़बरें अभी तक। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन की खबर से पूरा देश गमगीन हो गया है, 5.05 बजे एम्स अस्पताल में अटल बिहारी वाजपेयी ने आखिरी सांस ली. उनकी निधन की खबर आते ही कई दिग्गज नेता एम्स पहुंचे. कुछ देर बाद वाजपेयी के पार्थिव शरीर को एम्स से उनके कृष्णा मेनन मार्ग स्थित आवास ले जाया जाएगा, जहां रातभर उनके पार्थिव शरीर को रखा जाएगा. सूत्रों के मुताबिक अटल बिहारी वाजपेयी का अंतिम संस्कार स्मृति स्थल के पास किया जा सकता है.

वहीं बीजेपी के झंडे को पार्टी मुख्यालय में आधा झुका दिया गया है. वाजपेयी के निधन के बाद राजघाट के शांतिवन इलाके में भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किए गए. एसपीजी को भी तैनात किया गया है. बता दें कि दो महीने पहले वाजपेयी की तबीयत ज्यादा खराब हो गई थी. यूरिन में इन्फेक्शन के चलते 11 जून को उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था जहां उन्होंने आज अंतिम सांस ली.