अनाज मंडी नूंह में लगाया गया रोजगार मेला, बेरोजगारों की उमड़ी भीड़

ख़बरें अभी तक। मंगलवार को ग्राम स्वरोजगार मिशन के अंतर्गत रोजगार मेला लगाया गया. रोजगार मेला में हजारों पढ़े-लिखे युवक युवतियों ने भाग लिया. इन बेरोजगारों में डिग्री-डिप्लोमा होल्डर से लेकर कम पढ़े नौजवान भी शामिल हुए. अनाज मंडी नूंह में लगाए गए रोजगार मेला में करीब 1000 हजार बच्चों ने अपने रजिस्ट्रेशन कराये. इन बेरोजगारों में जो योग्य उम्मीदवार थे, उनको कंपनियों ने रोजगार का इंतजाम किया और जो कम पढ़े-लिखे थे. उनको कुछ माह की ट्रेनिंग देने का इंतजाम किया. प्रशिक्षण अवधि के दौरान भी बेरोजगार युवाओं को करीब 6 हजार रुपये प्रति माह दिए जाएंगे.

करीब आधा दर्जन कंपनियों ने रोजगार मेला में भाग लिया. हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़े अधिकारियों ने इस मेले में भाग लेकर युवाओं को सही जानकारी मुहैया कराई. स्टेट प्रोग्राम मैनेजर गौरव सिंह चौहान ने पत्रकारवार्ता के दौरान कहा कि नूंह अनाज मंडी में लगाए गए रोजगार मेले में अच्छा रिस्पांस मिला. देश के पिछड़े जिलों में शामिल मेवात में यह मेला लोगों की आजीविका में सुधार के एतबार से लगाया गया. साथ ही स्वरोजगार अपनाने और बैंकों से पढ़े-लिखे लोगों की मदद कराने की बात भी कही गई. रोजगार मेला लगाने के लिए अधिकारियों ने पहले ही जिले में प्रचार के लिए बैनर-पोस्टर लगाए थे.