शहर में लगे है कूड़े के ढेर, करोड़ो खर्च फिर भी बदहाल व्यवस्था

खबरें अभी तक। साइबर सिटी गुरुग्राम में चारों ओर कूड़े के ढेर लगे हुए है. बदहाल सफाई व्यवस्था के चलते लोगों में निगम और ईकोग्रीन कंपनी के खिलाफ काफी रोष है. आपको बता दे जब से ईकोग्रीन ने शहर की सफाई व्यवस्था अपने हाथों में ली है तब से लगातार शहरवासी इसका विरोध करते आ रहे है।

शहर में सफाई को लेकर हालात काफी खराब है. जगह- जगह लगे कचरे के ढेर सफाई व्यवस्था की पोल खोल रहे है. शहर में समय से न तो कचरा उठाया जा रहा है और न ही ईकोग्रीन कंपनी की गाड़ियां कचरा उठाने आ रही है. करोड़ो रूपये खर्च करने के बाद भी शहर में सफाई व्यवस्था सुधरती नही दिख रही है।

एक और शहर में कूड़े के ढेर लगे तो दूसरी तरफ लोगों का सड़को पर चलना भी दूभर हो गया है, कचरे के सड़ने से गन्दी बदबू आती है. ऐसे में लोगो को बीमारियों का भय भी सताने लगा है. वही कचरा सड़को पर फैला होने से लोगो को आने जाने में भी परेशानी होती है. सबसे बड़ा सवाल यह है कि निगम सफाई एजेंसी ईको ग्रीन कंपनी की हर महीने करोड़ो है भुगतान करता है लेकिन शहर में सफाई के हालात बदहाल है।