कांग्रेस ने बुलाई प्रदेश विधायक दल की बैठक, रजनी पाटिल करेंगी अध्यक्षता

खबरें अभी तक। हिमाचल कांग्रेस विधायक दल की बैठक 22 अगस्त को शिमला में होने जा रही है. 23 अगस्त से शुरू होने वाले विधानसभा के मानसून सत्र की तैयारियों को लेकर ये बैठक बुलाई गई है… कांग्रेस में आपसी गुटबाजी और ऊना प्रकरण के बाद प्रदेश प्रभारी रजनी पाटिल इस बैठक में विशेष तौर पर उपस्थित रहेंगी. बैठक में विधानसभा सत्र को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी. प्रदेश की बीजेपी सरकार के छह महीनों के रिपोर्ट कार्ड को मुख्य मुद्दा बनाकर सदन के अंदर और बाहर सरकार को घेरने की कोशिश की जाएगी.

साथ ही विधायकों को पहले ही अपने क्षेत्र से संबंधित ज्यादा से ज्यादा सवाल लगाने को कहा गया है. शिमला में हुए पेयजल संकट से प्रदेश की छवि देशभर में धूमिल हुई. कांग्रेस सदन के इस मामले पर सरकार को घेरने की कोशिश करेगी.