केरल में भारी बारिश का कहर जारी, CM ने केंद्र से मांगी मदद

खबरें अभी तक। केरल में बाढ़ से कई जिलो में भीषण तबाही मच गई है. केरल में बाढ़ से कई जिलो में भीषण तबाही मच गई है.केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने केन्द्र से तत्कालिक राहत और पुनर्वास के लिए 820 करोड़ के अलावा 400 करोड़ रुपये की सहायता राशि की मांग की है. साथ ही उन्होंने केन्द्र की टीम को पिछले हफ्ते हुए नुकसान का जायजा लेने दोबारा भेजने की अपील की है.

सीएम ने केन्द्र से चार हफ्तों के अंदर स्पेशल पैकेज दिए जाने की भी मांग की है. गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने हवाई सर्वेक्षण किया और केंद्र की तरफ से केरल के फिलहाल 100 करोड़ के राहत पैकेज देने की घोषणा की। शुरुआती आकलन के मुताबिक करीब 20 हजार मकान और राज्य की करीब 10 हजार किमी लंबी सड़कें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं.

बता दें कि भारी बारिश और बाढ़ से इस महीने की 9 और 12 तारीख को 37 लोगों की मौत हो गई और 5 लोग अब तक लापता हैं. इस आपदा में अब तक 186 जान जा चुकी है. इससे प्रभावित करीब 10 हजार लोग राहत शिवरों में भेजे जा चुके हैं. इस आपदा का असर काफी लंबे वक्त तक रहेगा.