प्रदेश के शक्तिपीठों में नवरात्र शुरू, पहले दिन हजारों भक्तों ने भरी हाजिरी

खबरें अभी तक। उत्तरी भारत के प्रसिद्ध शक्तिपीठ ज्वालामुखी और चिंतपूर्णी मंदिर में श्रावण अष्टमी नवरात्र मेले रविवार से शुरू हो गए हैं. नवरात्र के पहले दिन सुबह पांच बजे से ही दरबार के कपाट भक्तों के लिए खोल दिए गए. मंदिर में सुबह विधिवत पूजा अर्चना, हवन और कन्या पूजन के साथ नवरात्रों का आगाज हुआ. रविवार होने की वजह से शक्तिपीठ में सुबह से देर शाम तक श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली.

पहले दिन लगभग 30 हजार भक्तों ने मां ज्वाला की पवित्र ज्योतियों के दर्शन किये. मेले के पहले दिन पूरे मंदिर को रंग बिरंगी लाइट्स से सजाया गया. मां के जयकारों से मां का दरबार गूंज उठा. बारिश के बावजूद भी भक्त दर्शनों को पहुंच रहे हैं।। आपको बता दें कि श्रावण अष्टमी नवरात्र मेले 12 से 20 अगस्त तक चलेंगे.

श्रावण अष्टमी मेले के दौरान पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, दिल्ली, यूपी, बिहार सहित अन्य प्रदेशों और विदेशों से लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां पूजा अर्चना के लिए पहुंचते हैं। वहीं, मंदिर में सुरक्षा कर्मी भी संदिग्ध लोगों पर कड़ी नजर रखे हुए हैं, साथ ही सीसीटीवी कैमरे भी मंदिर में जगह-जगह लगाए गए हैं।