सीएम के दौरे से पहले टूटी कुंभकर्णी नींद, सड़कों को चमकाने में लगे अधिकारी

खबरें अभी तक। CM सिटी करनाल की VIP माल रोड पर फिर लगाई जा रही चेपिय मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आगमन से पहले कर्मचारी व् अधिकारी लगे टूटी सडको को सजाने, शहर की प्रमुख  VIP ठंडी सड़क पर फिर लगाई जा रही चेपिया, लोगों का कहना VIP माल रोड ठंडी सड़क समेत शहर की सडको के हालात खस्ता, अधिकारी मुख्यमंत्री को कर रहे गुमराह सडको को दरुस्त कराने के लिए करोड़ो रूपये की ग्रट राशि देने के बाद भी अधिकारी शहर की प्रमुख सडको  को नही कर सके दरुस्त, टूटी सडको के कारण रोजाना हादसों में भी हो रही है वृद्धि,

आज 3 बजे मुख्यमंत्री मनोहर लाल अपने विधानसभा क्षेत्र में आगमन  करेगे- मुख्यमंत्री के आगमन से पहले जिला प्रशासन की कुम्भकर्णी नीद खुली,शहर की टूटी हुई सड़को पर टाकिया लगाने का कार्य जोरो पर,जिस सड़क से मुख्यमंत्री मनोहर लाल गुजरेंगे,उस सड़क को सजाने में लेंगे अधिकारी और कर्मचारी,करनाल की VIP – ठंडी सड़क पर फिर लगाई जा रही चेपिया लोगो का कहना VIP – ठंडी सड़क समेत शहर की सडको के हालात खस्ता , अधिकारी मुख्यमंत्री को कर रहे गुमराह सडको को दरुस्त कराने के लिए करोड़ो रूपये की ग्रट राशि देने के बाद भी अधिकारी शहर की प्रमुख सडको  को नही कर सके दरुस्त , टूटी सडको के कारण रोजाना हादसों में भी हो रही है वृद्धि,

गोरतलब है 3 बजे मुख्यमंत्री मनोहर लाल करनाल पहुँचेगे, पहले बीजेपी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेगे, उसके बाद  शहर में चल रहे विकास कार्यो को लेकर अधिकारियों से चर्चा करेगे. PWD रेस्ट हाउस में रात्रि करेगे विश्राम,  अगले  दिन यानि सोमवार 13 अगस्त को मुख्यमंत्री मनोहर लाल,करीब 8 करोड़ के विकास कार्यों का उद्घाटन एवं शिलान्यास – करेगे, उसके बाद मुख्यमंत्री, निजी होटल में आयोजित डिजिटल ट्रांजैक्शन राज्य स्तरीय कार्यक्रम में करेंगे शिरकत इस कार्यक्रम में वित्त मंत्री हरियाणा कैप्टन अभिमन्यु तथा बैंकर्स के उच्चाधिकारी भी शामिल होंगे। यह कार्यक्रम भीम एप के माध्यम से डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।  करेंगे। इस कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री दोपहर 1 बजे पश्चिम यमुना नहर पर करनाल लेक के पास बन रहे हैड रेगूलेटर पर चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण भी करेंगे।