बिलासपुर: छडोल के पास चट्टान गिरने से एनएच 21 हुआ बंद

ख़बरें अभी तक। हिमाचल प्रदेश में इन दिनों बारिश ने कहर ढाह रखा है जिसको लेकर क्षेत्रों में भूसख्लन जैसे मामले सामने आ रहे है. वहीं बिलासपुर के छडोल के पास चट्टान गिरने से एनएच 21 बंद हो गया है. प्रदेश में बारिश के चलते रविवार सुबह बिलासपुर के एनएच 21 भारी भरकम चट्टानों के गिरने से वाहनों की आवाजाही रोक दी गई. जिस कारण कुल्लू, मनाली, धर्मशाला और शिमला जाने वाले आम लोगों और सैलानियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. प्रशासन के अधिकारीयों ने मौके पर पहुंच कर पहाड़ी को मार्ग से हटाने का कार्य शुरू कर दिया है.

वहीं वाहनों की आवाजाही के लिए अस्थायी मार्ग खोल दिए गए हैं. वहीं सड़क बंद होने के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई जिसमें सैकड़ों सैलानी भी घंटों तक जाम में फंसे रहे. हालांकि छोटे वाहनों को निकालने के लिए लगभग 6 फुट सड़क की आवश्यकता होती है