युवाओं का नशे के प्रति बढ़ रहे रूझान को खत्म करने के लिए पुलिस प्रशासन की अनोखी मुहिम

खबरें अभी तक। जिला कुल्लू में युवाओं का नशे के प्रति बढ़ रहे रूझान को खत्म करने के लिए अब कुल्लू पुलिस ने अपनी अलग मुहिम तैयार की है। पुलिस अब ब्लॉक स्तर पर युवाओं को अपने साथ जोड़ेगी और उनके बीच खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। ताकि युवा बेकार का समय खेलो की और लगा सके और वो नशे जैसी अन्य सामाजिक बुराइयों से दूर रह सके।

कुल्लू पुलिस द्वारा सहभागिता प्रोजेक्ट के तहत एन्टी स्पोर्ट्स ड्रग फेयर करवाया जा रहा है। जिसमें ब्लॉक स्तर पर खेल-कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। ये प्रतियोगिताएं ज़िला पुलिस और नेहरू युवा केन्द्र के सामंजस्य से आयोजित की जाएगी। इन प्रतियोगिताओं के पहले चरण की शुरुआत 19 अगस्त नगर ब्लॉक से की जा रही है। कुल्लू पुलिस ने अपनी इस मुहिम को शुरू करने के लिए कार्य कर दिया है। जिसके तहत 19 अगस्त को कटराई स्कूल में युवाओं के बीच खेलकूद प्रतियोगिता करवाई जाएगी। एसपी कुल्लू शालिनी ने बताया कि कुल्लू में युवकों सहित युवतियां भी नशे की चपेट में आ रहे हैं। जिसके चलते उनका ध्यान इस और से हटाने के लिए कुल्लू पुलिस द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि महिला वर्ग में रस्सा-कस्सी, घडाफोड़ की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी और पुरुष वर्ग में वॉलीबॉल, कब्बड्डी की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।