पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री ने माता नैना देवी के किए दर्शन

खबरें अभी तक। श्री नैना देवी आनंदपुर साहब रोपवे को बनाने के लिए पंजाब सरकार हर संभव सहायता करेगी पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री ब्राहम मोहिंद्रा ने आज परिवार सहित श्रावण मेले के पूर्व संध्या पर माता नैना देवी के दर्शन करने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहे उन्होंने इससे पहले श्रावण के पावन उपलक्ष्य पर परिवार सहित पूजा अर्चना की और प्राचीन हवन कुंड में आहुतियां भी डाली और अपने घर परिवार के लिए सुख समृद्धि की कामना की उन्होंने कहा कि श्री नैना देवी आनंदपुर साहब रोपवे को बनाने के लिए पंजाब सरकार हिमाचल सरकार को हर संभब सहयोग प्रदान करेगी.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह एक धार्मिक आस्था रखते हैं और वह किसी भी धार्मिक कार्य  के लिए हमेशा तैयार रहते हैं और अपने पड़ोसी राज्यों की जो सरकारी हैं उनके साथ भी हमारा व्यवहार सौहादपूर्ण  रहे इसको लेकर भी हम काफी सजग है उन्होंने कहा कि आने वाले समय में श्री नैना देवी आनंदपुर साहिब हिंदू और सिख भाईचारे के प्रतीक धार्मिक स्थलों को आपस मेंअगर रोप बे के माध्य्म से जोड़ा जायेगा.

उससे श्रद्धालुओं को माता के दर्शन करने में सुबिधा होगी उन्होंने कहा कि सावन अष्टमी नवरात्रे माता श्री नयना देवी के मंदिर में बड़े ही धूमधाम से मनाए जाते हैं और इसके लिए ज्यादातर श्रद्धालु पंजाब के आनंदपुर साहब से माता के दर्शनों के लिए आते हैं और पंजाब से  आने वाले श्रद्धालुओं को हर तरह की सुविधाएं प्राप्त हो इसके लिए जगह-जगह पर मेडिकल कैंप लगाए गए हैं.

ताकि श्रद्धालुओं को हर सुविधा प्रदान हो और आराम से माता के दर्शन करके वापस अपने घर को जाए उन्होंने कहा किमाता श्री नैना देवी जी के दर्शन करके उन्हें काफी आत्म शांति महसूस हुई और माता का दरवार बार बहुत ही रमणीक है माँ सब की मनोकामना पूरी करे यही कामना बह करते हैं इस मोके पर मंदिर न्यास की तरफ से मंदिर अधिकारी दुर्गा दास ने उन्हें माँ की चुनरी और फोटो भेंट की