नालागढ़ में 108 एंबुलेंस की हड़ताल के कारण एक और मौत

ख़बरें अभी तक। प्रदेश में 108 एंबुलेंस कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर आज चौथे दिन भी बैठे हुए हैं जिसके चलते इसका असर नालागढ़ में एक बार फिर देखने को मिला नालागढ़ में 108 एंबुलेंस की हड़ताल के कारण एक महिला को अपनी जान गवानी पड़ी है. आपको बता दें कि बीती रात एक महिला को सांप ने काट लिया था और उसे इलाज के लिए नालागढ़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था महिला की हालत काफी गंभीर बनी हुई थी लेकिन अस्पताल में मौजूद डॉक्टर ने इसलिए उसे चंडीगढ़ रेफर नहीं किया.

108 एंबुलेंस की हड़ताल चल रही है जिसके चलते महिला ने अस्पताल में अपना दम तोड़ दिया महिला की मौत के बाद परिजनों में खासा रोष देखा जा रहा है और उन्होंने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतका के परिजनों के बयानों के आधार पर मामला दर्ज करके आगामी जांच शुरू कर दी है. यहां पर आपको बता दें कि नालागढ़ अस्पताल में 108 एंबुलेंस कर्मचारियों की हड़ताल के कारण बीते दिनों की नालागढ़ के भाटिया के पूर्व प्रधान की भी मौत हो गई थी और अब हड़ताल के कारण एक महिला की मौत हो चुकी है.