शिक्षा के मंदिर में ही महिला से दुष्कर्म, कब सुरक्षित होगीं महिलाएं

ख़बरें अभी तक। प्रदेश में महिला सुरक्षा के दावे सरकार कर रही है. लेकिन प्रदेश की महिलाएं अभी भी सुरक्षित नहीं है. सोनीपत के कुंडली में शिक्षा के मंदिर में ही महिला से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. यहां पर एक स्कूल में काम करने वाली महिला ने स्कूल के स्टाफ पर ही दुष्कर्म का आरोप लगाया है. पूरे मामले ने पुलिस ने स्कूल में पहुंचकर आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.हालांकि अभी पुलिस मीडिया से कुछ भी बताने में परहेज कर रही है.

घटना सोनीपत के कुंडली में स्थित ग्लोबल विजन स्कूल की हैं. स्कूल के ही पीएन ने स्कूल के स्टॉप पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. पीड़िता के अनुसार स्कूल के वैन ड्राइवर ने उसे डरा-धमकाकर उसे दुष्कर्म करने के लिए मजबूर किया और स्कूल में रिसेप्शन पर बैठने वाले जोगिंदर ने उसके साथ दुष्कर्म किया है.पीड़िता ने न्याय की मांग की है.वहीं पीड़िता के पति ने भी कहा कि वह गरीब है और उनके साथ गलत हुआ है. स्कूल के ही तीसरे फ्लोर पर दुष्कर्म किया गया है. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंची है और जांच शुरू कर दी है.

पूरे मामले में जब स्कूल की प्रिंसिपल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि अगर उनके कर्मचारी के साथ कुछ गलत हुआ है तो वह उसके साथ हैं और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई जरूर होनी चाहिए.  हालांकि इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है, लेकिन मीडिया के कैमरे के सामने कुछ भी नहीं बता रहे हैं.

जहां पूरे मामले ने एक बार फिर महिला सुरक्षा पर सवाल खड़े किए हैं कि आखिरकार महिलाएं कब सुरक्षित होंगी, वहीं अब देखना यह होगा कि इस मामले में पुलिस आरोपियों पर क्या कार्रवाई करते हैं. क्योंकि पुलिस आरोपियों को हिरासत में तो ले चुकी है. लेकिन मीडिया के कैमरे के सामने कुछ भी बताने से परहेज कर रही है.