यूआइईटी के विद्यार्थियों और शिक्षकों द्वारा बनाई गई आदेशों को सुनने वाली व्हील चेयर

ख़बरें अभी तक। व्हील चेयर के सहारे से चलने वाले मरीजों के लिए यह बेहद ही दुखदायी होता है, परिजनों को भी मरीज को इधर-उघर जाने के लिए व्हील चेयर का इस्तेमाल एक समस्या बन जाता है. जिससे मरीज भी अपने आप को बोझ समझने लगता है. लेकिन अब मरीजो के इन सब परेशानियों से छुटकारा मिल सकेगा. कुरुक्षेत्र के यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग (यूआइईटी) के विद्यार्थियों और शिक्षकों ने ऐसी व्हील चेयर तैयार की है जो मरीज के बोलने भर से चलेगी. इसका निर्माण कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के अंतर्गत यूआइईटी के मैकेनिकल विभाग के अध्यक्ष डॉ. संजय काजल, इंजीनियर रामअवतार जायसवाल, इंजीनियर विनीत कुमार और एमटेक के विद्यार्थी भूपेंद्र कुमार व योगेश ने किया है.

बता दें कि यह व्हील चेयर सात तरह के आदेशों को सुन सकती है. यह रन यानि चलना, बैक यानि पीछे, लेफ्ट, राइट, स्टॉप, फास्ट और स्लो आदि आदेशों को सुनकर चलती है. मशीन का साफ्टवेयर ऐसा है कि जिस व्यक्ति की आवाज को इसमें सेव किया जाएगा, यह उसी के आदेश को मानेगी. डॉ. संजय काजल ने बताया कि व्हील चेयर की और भी कई खासियत हैं. इस व्हील चेयर में सेंसर भी लगाए गए हैं. कई बार व्यक्ति आदेश देने के बाद किसी कारण से रोकने के लिए नहीं बोल पाता. ऐसे में यह घर में किसी वस्तु या दीवार से टकराने की बजाय सेंसर की मदद से लगभग एक फीट पहले ही रुक जाएगी.