बीजेपी के जिला पंचायत अध्यक्ष ने डीएसओ को डी धमकी

खबरें अभी तक। संसदीय चुनाव की तारीख ज्यों ज्यों नजदीक आती दिख रही है|वैसे ही उत्तर प्रदेश सरकार के नेताओं के सुर और लय चैंज होती जा रही है| अभी कुछ दिन पूर्व शाहजहांपुर मुख्यमंत्री के आगमन पर जहां उनके आनें की तैयारियां हो रहीं थीं तो उधर वर्तमान बीजेपी के जिला पंचायत अध्यक्ष अजय प्रताप और बीजेपी विधायक रोशन लाल वर्मा केंद्रीय मंत्री क्रष्णा राज और उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना के सामनें ही भिड गए जिसका मामला अभी शांत नहीं हो पाया था की इधर आज फिर डीएसओ को जिला पंचायत अध्यक्ष ने देख लेने की धमकी दे डाली और डीएसओ दफ्तर पहुँच कर हंगामा शुरू कर दिया|

शाहजहांपुर अपना दिया हुआ काम लेट होने से नाराज कैबिनेट मंत्री के खास बीजेपी के जिला पंचायत अध्यक्ष ने पहले तो जिले के पूर्ति अधिकारी को फोन पर धमकाया जब पूर्ति अधिकारी ने उसका विरोध किया तो माननीय अध्यक्ष महोदय उसे अपनी बेईज्जती मान कर मै लाव लश्कर के पहुच गये जिला पूर्ति कार्यालय और जाकर विराजमान हो गये जिला पूर्ति अधिकारी की कुर्सी पर और लगे गदर करने उनके इस व्यवहार से आफिस में अपना काम लेकर आये लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा !

जनपद शाहजहांपुर के जिला पंचायत अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह बीजेपी से अध्यक्षी जीते थे अभी पिछले दिनों मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में ही बीजेपी विधायक रोशन लाल से हुए विवाद में चर्चा में आये है आज उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी पूरन सिंह चौहान को फोन करके अपने दिए काम की प्रगति जानना चाही जब अधिकारी ने काम प्रोसेस में होना बताया तब उनका पारा हाई हो गया जिस हाटटाक  हुई और आफिस पहुच गये जहाँ उन्होंने अधिकारी की अनुपस्थिति में मौजू स्टाफ को खरी खोटी सुनाई !

इस विषय पर जब जिला पूर्ति अधिकारी से बात करनी चाही तो उनके उपर सत्ता का भय साफ़ नजर आया और उन्होंने फोन पर सिर्फ इतना बताया की इस घटनाक्रम के विषय में जिला अधिकारी को अवगत करा दिया है और वह इस भय भरे माहौल में कार्य नहीं कर पाएंगे ! उधर जिला पंचायत अध्यक्ष ने मीडिया से बात करते हुए कहा की पूर्ति अधिकारी ने फोन पर उनसे अभद्रता की है जिस पर कार्य वाही अमल में लाई जाएगी अब देखना है| सरकार किस पर कार्यवाही करेगी|