अवैध कब्जों को लेकर जिला सिरमौर प्रशासन मुस्तैद

ख़बरें अभी तक। हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट ने अवैध कब्जों पर कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हुए है, जिसमें अवैध कब्जों को किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं करने को स्थानीय प्रशासन को कहा गया है. इसी को लेकर जिला सिरमौर में भी जिला प्रशासन अवैध कब्जों को लेकर कड़ी कार्रवाई का मन बना चूका है.

उपायुक्त सिरमौर ललित जैन ने हाईकोर्ट के आदेशनुसार कार्यकारी अधिकारी नगरपालिका को कब्जाधारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के दिशा निर्देश जारी कर दिए है. उपायुक्त ललित जैन ने बताया की उच्च न्यायालय के आदेशानुसार अवैध कब्जों को लेकर साफ़ तौर पर दिशा निर्देश जारी किये गए है जिसके तहत किसी भी प्रकार के अवैध कब्जों को सहन नहीं किया जाएगा.