लाहौल घाटी में बारिश का कहर जारी,जनजीवन अस्थ व्यस्थ

ख़बरें अभी तक। लाहौल घाटी में पिछले दिनों से हो रही लगातार बारिश से सामान्य जनजीवन अस्थ व्यस्थ हो गया है बीते शाम को जहां नैनगाहर में बादल फटने से करीब नब्बे मीटर सर्म्पक सड़क मार्ग बह गया है वहीं जाहलमा नाले में एक बार फिर बाढ़ आने से दो सिचांई नहर समेत कुल सात कुहलों के हेड क्षतिग्रस्त हो गए है. इस नाले से तीन पंचायतों के लोगों की सिचांई पानी आपूर्ति होती है.

लेकिन कुहल व नहर के हेड क्षतिग्रस्त होने से प्रभावित लोग खासा परेशानी से जुझ रहें है. स्थानीय लोगों का कहना है कि घाटी में इन दिनों खेतीबाड़ी का कार्य चर्म सीमा पर है ऐसे में कुहल के हेड क्षतिग्रस्त होने से फसलों को भारी नुकसान पहुचने का अंदेशा है प्रभावित ग्रामीणों ने सरकार से शीध्र कुहलों के हेड ठीक करने की गुहार लगाई है.