लोगो को मिलेगा सरकारी सुविधाओं का फायदा, TRAI ने लॉन्च किया मोबाइल एप्स

खबरें अभी तक। TRAI ने DND 2.0 और मायकॉल जैसे मोबाइल एप्स का ऐलान किया। ये ऐलान इ गवर्नेंस प्लेटफॉर्म उमंग पर किया गया जहां देश के नागिरिकों को कई सरकारी सर्विस का फायदा मिलेगा। UMANG यानी की यूनिफाइड मोबाइल गवर्नेंस को नेशनल ई गवर्नेंस यानी की मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी के जरिए डेवलप किया गया है।

सरकार की मानें तो उमंग एक ऐसा सिंगल प्लेटफॉर्म है। जहां हर भारतीय नागरिको को ई गवर्नेंस सर्विस का फायदा मिलेगा। जिसमें सेंट्रल से लेकर लोकल बॉडी मौजूद है। टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने इस बात को मंगलवार को एक मीडियो स्टेटमेंट के जरिए कहा।

बता दें कि फिलहाल उमंग को 50 लाख यूजर्स के जरिए डाउनलोड किया गया है। वहीं ट्राई को अकेले 4 लाख लोगों ने डाउनलोड किया है। उमंग को पिछले साल जून में लॉन्च किया गया था। जिसमें गैस बुकिंग और दूसरी सर्विस को मिलाकर और 8 सुविधाओं को एप से जोड़ा गया था। वहीं अब सरकार चाहती है कि इस एप में 100 से भी अधिक सेवाओं को भी जोड़ा जाए ताकि लोग इस एप की मदद से एक साथ कई सारे एप को अंजाम दे सके।