हरियाणा बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला का बयान

खबरें अभी तक। हरियाणा को जलाने के दीपेंद्र हुडा के बयान पर बोले हरियाणा  वासी आज समझ चुके हैं कि हरियाणा को किसने जलाया है। अब जब जांच सामने आ रही है तो लोगों को तकलीफ हो रही है, कानून व्यवस्था पूरी दुरुस्त है अगर ऐसे लोग दोबारा कोशिश करते है तो उनको नाकाम कर दिया जाएगा।

इनसो के स्थापना दिवस पर मंच पर आए नेताओ की तरफ से जो कहा जा रहा है कि इस बार इनेलो ही चुनाव जीतेगी इस पर सुभाष बराला ने कहा कि इस पार्टी को लोग नकार चुके हैं और भाजपा की सरकार बनने जा रही है।

अकाली दल की ओर से कुरुक्षेत्र में रैली करने के मामले पर उन्होंने कहा कि यह इन्हीं की हिस्सेदारी रही है इनेलो की और यह सब मिलकर लगे हुए हैं लेकिन कुछ होने वाला नहीं है।

राजकुमार सैनी का बयान कि मुझे पार्टी से निकालना चाहे तो भाजपा निकाल सकती है इस पर बराला ने कहा कि जो कुछ भी करना होगा वह फैसला हाईकमान लेगी हमने अपनी सारी रिपोर्ट राजकुमार सैनी को लेकर अमित शाह को सौंप दी है अब वह फैसला लेंगे, सैनी को अगर ज्यादा दिक्कत हो तो खुद इस्तीफा दे दे।