कल सफर करने वाले हो जाए सावधान, रोडवेज बसों के पहिये होंगे जाम

ख़बरें अभी तक। चरखी दादरी: कल यानी की 7 अगस्त ने हरियाणा में रोडवेज बसों के पहिये थमने वाले हैं. क्योंकि रोडवेज कर्मचारियों ने रोष जाहिर करने के लिए 7 अगस्त को चक्का जाम का ऐलान किया. कर्मचारी 7 अगस्त को सभी 4000 बसों का चक्का जाम करेंगे. मोटर व्हीकल संशोधन बिल 2017 को रद्द करवाने, सरकार द्वारा 700 बसें ठेके पर लेने के विरोध में, आमजन की बेहतर, किफायती को ये कर्मचारी मांग कर रहे हैं. चक्का जाम को लेकर चरखी दादरी में रोडवेज कर्मचारियों ने रणनीति बनाई. दादरी वर्कशॉप परिसर के गेट पर मीटिंग कर करके रोष प्रदर्शन किया गया और 7 अगस्त को बसों के चक्का जाम का ऐलान किया.

क्या है रोडवेज कर्मचारियों की मांगे…

  1. मोटर व्हीकल संशोधन बिल 2017 को रद्द किया जाए
  2. नीजिकरण का कर्मचारी कर रहे हैं विरोध
  3. सरकार के 700 बसों को ठेके पर लेने का विरोध
  4. परिवहन के क्षेत्र में सरकारी रोजगार को बचाने की मांग
  5. सुरक्षित सरकारी परिवहन सेवा को बचाने की मांग