हमीरपुर जिला में दिनों दिन बढ़ रही आवारा पशुओं की समस्या

ख़बरें अभी तक। आवारा पशुओं की समस्या हमीरपुर जिला में दिनों दिन बढ़ती जा रही है और समस्या का निदान न होने से लोग दुखी है. पहले आवारा पशु खेतों खलिखानों में ही दिखते थे लेकिन अब पशुओं का जमाबड़ा बीच सड़क पर होने से आए दिन दुर्घटना का अंदेशा बना हुआ है. खासकर जाहू मंडी मार्ग पर मुंडखर के पास पिछले कुछ समय से आवारा पशुओं के झुंड बीच सडक पर खड़े रहते है जिससे वाहनो की आवाजाही प्रभावित होती है.

जाहू के पास आवारा पशुओं की तादाद में हुई बढ़ोतरी से आम जनता के साथ साथ अब वाहन चालकों के लिए भी यह आवारा पशु परेशानी का सबब बन रहे है. क्योंकि बीच सड़क पर स्पीड से आ रहे वाहनों के लिए अचानक रूकना मुनासिब नहीं होता है जिस कारण वाहनों  के चालकों को दुर्घटना का भय बना रहता है. वाहन चालकों का कहना है कि अकसर बीच सड़क पर पशुओं के खड़े रहने से कभी बड़ा हादसा हो सकता है और हर दिन बीच सडक पर ही पशु  खड़े रहते है. उन्होंने मांग करते हुए कहा कि प्रशासन को चाहिए कि इस समस्या से निजात दिलाए ताकि कोई बड़ा हादसा न हो सके.