हरियाणा कांग्रेस में फिर सामने आई फूट, कुलदीप शर्मा ने अशोक तंवर पर बोला हमला

ख़बरें अभी तक। हरियाणा कांग्रेस पार्टी में फुट एक बार फिर से दिखाई दी है. पूर्व विधानसभा स्पीकर और भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ ही कहे जाने वाले कुलदीप शर्मा ने अशोक तंवर पर हमला बोला है और उन्हें कमजोर बताया है. पिल्लूखेड़ा में स्वतंत्रता सेनानी एवं शहीद सम्मान समारोह में पहुंचे कुलदीप शर्मा ने कहा कि जिस प्रकार चुनाव नजदीक आ रहे हैं.

ऐसे में नेतृत्व की कमी कांग्रेस के लिए मुश्किलें पैदा कर सकती है. उन्हें समझ नहीं आ रहा कि पार्टी चुनाव किस प्रकार लड़ेगी। कुलदीप शर्मा ने कहा कि संगठन की कमी के कारण बीजेपी के खिलाफ लड़ना बड़ा मुश्किल होगा. अगर आलाकमान हरियाणा में नेतृत्व को बदल दे तो कुछ ही समय में बीजेपी की सरकार बदल सकती हैं. कुलदीप शर्मा ने साफ शब्दों में कहा कि प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से मजबूत कोई नेता नहीं है. ऐसे में कांग्रेस को चाहिए कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा को नेतृत्व को सौंपा जाए.