हिमाचल वालों की बढ़ सकती है परेशानियां, मौसम विभाग ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट

खबरें अभी तक। हिमाचल में दो दिनों तक जम कर बरसेंगे बादल, लोगों को हिदायतें संभल कर रहे। मौसम विभाग का दावा प्रदेश भर में सभी जगह होगी भारी बरसात।

हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में पिछले 24 घंटों के दौरान बारिश हुई है। मौसम विभाग ने राज्य के मध्य क्षेत्र में सात और आठ अगस्त को भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है। वहीं, चंबा, कांगड़ा और हमीरपुर जिलों के दूर-दराज की जगहों पर भारी से भारी बारिश दर्ज की गयी है।

विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान कांगड़ा में सबसे अधिक 124.1 मिलीमीटर, सिंगहुंता में 123 मिलीमीटर, नेहरी में 121 मिलीमीटर, जवाली में 109 मिलीमीटर, धर्मशाला में 95.4 मिलीमीटर और सुंदरनगर में 51.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी। राज्य में सबसे कम तापमान कुफरी और केलांग 13.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, इसके बाद मनाली में 15.2, शिमला में 15.8, कलपा में 16 और पिछले 24 घंटों के दौरान चायल में 16.1 दर्ज किया गया। सबसे अधिक, 34.8 डिग्री सेल्सियस तापमान ऊना में दर्ज किया गया। भुंतर में 32.3 डिग्री, सियोबाग में 30.8 डिग्री, कांगड़ा में 30.6 डिग्री और पोंटा साहिब में 30 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।