फरीदाबाद के दो बड़े स्कूलों पर बच्चों का शोषण करने और रिजल्ट रोकने के मामले में FRI दर्ज

खबरें अभी तक। फरीदाबाद के दो बड़े स्कूलों में बच्चों का शोषण करने और रिजल्ट रोकने की धमकी देने के मामले में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग दिल्ली के संज्ञान के बाद अब सैंट्रल थाने में दोनों स्कूलों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है, स्कूल की मनमानी से 13 बच्चे प्रभावित हो रहे थे, घर बैठकर पढ़ाई कर रहे हैं।

बता दें कि डीएवी पब्लिक स्कूल और ग्रैंड कोलंबस स्कूल के खिलाफ बच्चों के अभिभावकों ने राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग दिल्ली को शिकायत दी थी, जिस पर जिला उपायुक्त के आदेशों के बाद एफआईआर दर्ज कर ली गई है।  कार्यवाही से खुश अभिभावक ने बताया कि उन्हें स्कूल द्वारा पिछले लंबे समय से परेशान किया जा रहा था।  बच्चों के शोषण और उनका रिजल्ट रोकने की धमकी दी जा रही थी, जिसकी शिकायत उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों से लेकर सीएम विंडो तक की मगर उनकी सुनवाही नहीं हुई।  जब उन्हें मजबूरन राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग दिल्ली में जाना पड़ा।  जहां उन्होंने अपने सारे दस्तावेज दिखाये, जिसमें स्कूल द्वारा वापिस किये चैक और जरूरी कागजात थे। अब उन्हें खुशी है कि जिला उपायुक्त की मदद और राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग दिल्ली के आदेश पर उन्हें मदद मिली है।