विभाग की लापरवाही के चलते सड़क बनी खाई, हमीरपुर-चंडीगढ़ मार्ग हो सकता है बंद

खबरें अभी तक। जिला हमीरपुर में बरसात कहर बरसा रही है और बरसात में बड़सर उपमंडल के बीच से गुजरने वाले सुपर हाइवे हमीरपुर से चंडीगढ़ सड़क मार्ग कभी भी बंद हो सकता है। क्योंकि सलौनी बाजार के पास सड़क के किनारे बड़ा ल्हासा गिरने से सड़क को खतरा बना हुआ है। विभाग की कुम्भकर्णी नींद सोये होने से बड़े हादसे का अंदेशा बना हुआ है।

हमीरपुर से चंडीगढ़, पंजाब को जोड़ने वाला ये मुख्य मार्ग है। लेकिन सलौनी के पास सड़क पर बने खतरे से मार्ग कभी भी बंद हो सकता है। विभाग की लापरवाही देखिये की एक सप्ताह से सड़क खाई में तबदील हो रही है लेकिन दुर्घटना से बचाव के लिये कोई साइन भी नहीं लगाया गया है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि समय रहते विभाग ने सड़क को ठीक नहीं किया तो सड़क बन्द हो जाएगी।