हिमाचल में 6 टनल मंजूर, हर मौसम में होगी यात्रा

खबरें अभी तक। केंद्र सरकार ने हिमाचल के नेशनल हाई-वे के लिए छह नई टनल परियोजनाओं को मंजूरी दी है।  इन सुरंगों के बन जाने से ऊना जिला के गगरेट, मुबारिकपुर, ऊना और अंब में राष्ट्रीय राजमार्ट की दूरी कम होगी।  इसके अलावा शिमला के रामपुर तथा कुल्लू जिला के जलोड़ीपास में भी नई टनल बनेगी।

केंद्रीय भूतल एवं परिवहन मंत्रालय ने जलोड़ीपास को डबल लेन 4200 मीटर टनल के निर्माण की स्वीकृति देदी है। इससे कुल्लू शहर का आनी से एनएच संपर्क आसान हो जाएगा। केंद्रीय मंत्रालय ने राज्य के ट्रैफिक के बोझ से दबे पांच शहरों के लिए भी टनल निर्माण की स्वीकृति प्रदान की है। केंद्रीय मंत्रालय ने इन आधा दर्जन टनल परियोजनाओं की फिजिबिलिटी स्टडी के लिए बजट भी जारी कर दिया है।

इस प्रावधान के बाद गगरेट शहर को ट्रैफिक के बोझ से मुक्ति मिल जाएगी। इसके अलावा अंब शहर को भी बाहर कर एनएच को टनल से जोड़ा जाएगा। इसी तर्ज पर मुबारकपुर में टनल का निर्माण कर भीड़-भड़ाके से निजात दिलाई जाएगी। केंद्रीय मंत्रालय ने कहा है कि ऊना शहर में टनल और फ्लाईओवर दोनों की संभावनाएं तलाशी जाएं।

फिजिबिलिटी स्टडी के आधार पर अधिक सुविधाजनक और कम लागत के विकल्प को चुना जाए।