सरकार ने ली भंगाला की सुध, हेलीकॉप्टर से पहुंचाई जाएगी रसद

खबरें अभी तक। हिमाचल सरकार को आखिरकार कांगड़ा जिले के भंगाल के गरीबों की सुध आ ही गई है। भारी बारिश के कारण भंगाल तक की सड़क टूट गई है। इस लिए लोगों को राशन आदि जरूरी चीजों की आपूर्ति बंद हो गई है। लेकिन अब इऩ इलाकों में हेलीकॉप्टर से रसद और अन्य जरूरी चीजें पहुंचाई जाएगी।

यदि खराब मौसम के चलते हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर पाता है तो खच्चर के जरिए रसद पहुंचाई जाएगी। गुरुवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में एक बैठक हुई जिसमें ये निर्देश दिए गए। मुख्यमंत्री ने कहा कि हैलीकॉप्टर एक दिन में तीन से चार उड़ानें भरकर बड़ा भंगाल के लोगों को पर्याप्त मात्रा में जरूरी खाद्यानों की आपूर्ति करेगा।

बैजनाथ के विधायक मुलख राज प्रेमी पूरी प्रक्रिया की निगरानी करेंगे। साथ ही मुख्यमंत्री ने कांगड़ा के उपायुक्त क्षतिग्रस्त सड़क का प्राथमिकता के आधार पर बहाल करने के निर्देश भी दिए हैं।