J&K में ऑपरेशन ऑलआउट जारी, सोपोर में दो आतंकवादी हुए ढेर

खबरें अभी तक। जम्मू कश्मीर के सोपोर में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है. इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है. बीती रात सेना को इस बात की जानकारी मिली कि दो आतंकी सोपोर के द्रुसु गांव में छिपे हुए हैं. इसके बाद सेना ने इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन जारी किया. देर रात सेना के अतिरिक्त सुरक्षाबल और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने मिलकर द्रुसु गांव में सर्च ऑपरेशन जारी किया.

इस बीच आज सुबह आतंकियों ने जवानों पर हमला कर दिया. जिसके बाद जवानों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. हालांकि, सेना ने इस ऑपरेशन में दोनों आतंकियों को मार गिराया है. मारे गए आतंकियों में एक पुलवामा से और दूसरा सोपोर का रहने वाला है. माना जा रहा है कि इसमें से एक आतंकी वो युवक है जो कुछ दिन पहले पुलवामा से गायब हो गया था.

पुलवामा से गायब युवक के परिजनों ने वीडियो से उससे आतंक का रास्ता छोड़ घर वापसी की अपील की थी. बीटेक छात्र से आतंकी बने बेटे के घर वापसी के इंतजार में बैठी मां और बहन ने गुहार लगाई थी कि वो घर वापस आ जाए.