कंप्यूटर टीचर्स का बड़ा ऐलान, अब करेंगे आमरण अनशन

खबरें अभी तक। पिछले एक महीने से भी ज्यादा वक्त से कंप्यूटर टीचर्स अनिश्चितकालीन धरने पर हैं. कंप्यूटर टीचर्स पंचकूला के शिक्षा सदन के पास अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं… अब कंप्यूटर टीचर्स ने आंदोलन को तेज करने का फैसला ले लिया है. कंप्यूटर टीचर्स ने 10 अगस्त से आमरण अनशन पर बैठने का ऐलान किया है.

आपको बता दें कि पिछले साल 20 दिसंबर को मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री आवास पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ हुई बैठक के बाद कंप्यूटर टीचर्स का वेतन बढ़ाने का फैसला लिया था… लेकिन अभीतक उनके वेतन में बढ़ोतरी नहीं हुई है.

जिसके बाद अब प्रदेश के 2200 कंप्यूटर टीचर्स ने 10 अगस्त से स्कूलों से बहिष्कार कर आमरण अनशन पर बैठने का निर्णय ले लिया है।