कुल्लू: सीएम व विधायक की फोटो पर पोती कालिख

ख़बरें अभी तक। कुल्लू: बंजार विस् क्षेत्र के खाड़ा गाड़ जिप उप चुनाव में भाजपा  की हार के बाद जहां जश्न का माहौल है वहीं लोगों में आक्रोश है कि यहां भाजपा ने आचार संहिता का जमकर दुरपयोग किया. जीत के बाद जनता ने जश्न में सीएम व विधायक के उन पोस्टरों में कालिख पोत दी जिसमें भाजपा समर्थित बालक राम के प्रचार में बालक राम के साथ सीएम व विधायक के फोटो चिपकाए थे. हालांकि कांग्रेस ने इसकी शिकायत जिला चुनाव अधिकारी से की थी कि भाजपा समर्थित उम्मीदवार के पोस्टर व होर्डिंग में सीएम व विधायक के फोटो लगे हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई लेकिन बाद में जनता ने आक्रोशित होकर कालिख ही पोत दी.

यहां खास बात यह है कि भाजपा उम्मीदवार की फोटो को सुरक्षित रखा है और लोगों का कहना है कि बालक राम वेहद मिलनसार है और अच्छे इंसान है लेकिन जिस तरह से भाजपा ने आचार संहिता का दुरुपयोग किया और चुनाव को प्रदेश सरकार वर्सिज कांग्रेस बनाया वोह ठीक नहीं था. उधर इस मामले को गंभीरता से अभी तक नहीं लिया है और लोग पोस्टरों पर पोती कालिख को मजाक में उड़ा कर शोशल मीडिया में वायरल कर रहे हैं.