श्रावण मास में महा शिवपुराण पढ़ने व सुनने से मिलता है पुण्य

ख़बरें अभी तक। नाहन: श्रावण मास को भगवान शिव उपासना का विशेष समय माना जाता है. इस महीने भगवान शिव की अनेक विधियों से पूजा की जाती है. सिरमौर जिला के नाहन में एकादश शिव मंदिर में इन दिनों स्थानीय महिला मंडल ने महा शिव पुराण के पाठन का आयोजन किया है. इसमें महिलाएं सक्रिय रूप से भाग ले रही है और सब मिलकर शिव पुराण का पठन व् श्रवण क्र रही है. इस प्राचीन मंदिर में पिछले 15 वर्षों से हर वर्ष यह आयोजन किया जाता है और लोग इसमें खासकर महिलाएं बढ़ चढ़ कर  भाग लेती है.

मंदिर पुजारी पंडित काकू राम शर्मा ने बताया कि महा शिवपुराण का श्रावण मास में पाठन,श्रवण का विशेष महत्व माना जाता है और इसके पढ़ने,श्रवण से सभी पापों का नाश होता है और सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है.