सीएमओ पर चीका के डॉक्टर ने लगाए भ्रष्टाचार के आरोप

खबरें अभी तक। कैथल के सी.एम.ओ. ने हाल ही में कुछ नियुक्तियां की थी. जिनमें अब कथित धांधलियों का पर्दाफाश करने के लिए चीका के डा. विक्रांत शर्मा ने विभाग के माध्यम से नियुक्तियों की जांच की मांग की थी, लेकिन आज तक उसका नतीजा निकल कर सामने नहीं आया. और अब शिकायतकर्ता ने इन नियुक्तियों को लेकर सी.एम. विंडों पर अपनी शिकायत दर्ज करवाई है.

आपको बता दें कि जिन भर्तियों को लेकर सवाल उठ रहे हैं उनमें जुलाई महीने में एन.एच.एम. के तहत 24 नर्सों,  4 एकाउटेंट्स, 2 महिला और 3 पुरुष आयुष डॉक्टरों की नियुक्तियों की भर्ती का विज्ञापन प्रकाशित किया गया था. प्रकाशित किए गए विज्ञापन में लिखित परीक्षा, कंप्यूटर परीक्षा और साक्षात्कार लिया गया.

लेकिन जब लिस्ट आऊट की गई तो अकाऊंटेंट, नर्स और दो महिला आयुष डाक्टरों की नियुक्तियों की लिस्ट तो जारी कर दी गई, लेकिन तीन पुरुष डॉक्टरों की लिस्ट आज तक जारी नहीं की गई है. उधर दूसरी तरफ सी.एम.ओ. कैथल ने भी अपने ऊपर लगे आरोपों को सिरे से खारिज किया और कहा कि अगर कहीं भी कोई गड़बड़ी हुई है तो वो जांच का सामना करने के लिए तैयार हैं.