बरेली में बड़ा हादसा, मिट्टी में दबने से 5 मजदूरों की मौत, 6 घायल

खबरें अभी तक। उत्तर प्रदेश के बरेली में केबिल बिछाने के लिए चल रही खुदाई के दौरान मिट्टी धंसने से आठ मजदूर दब गये। जिनमें से 5 मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि 6 से अधिक मजदूरों के घायल होने की खबर है।जानकारी के अनुुसार पीलीभीत बाईपास पर वुडरो स्कूल के ठीक सामने एयरटेल की 4जी सेवा की केबिल बिछाने के लिए खोदाई के दौरान मिट्टी की ढांग भरभराकर मजदूरों पर आ गिरी।

हादसे में आठ मजदूर दब गए। प्रशासन और पुलिस के अफसर मौके पर पहुंच गए। आनन-फानन में रेस्क्यू चलाकर सात मजदूर निकाल लिए गए। जिनमें से 5 मजदूरों की मौत हो गई है।यह बड़ा हादसा देर शाम करीब छह फीट गहरा गड्ढा खोदे जाने के दौरान हुआ। बारिश के कारण मिट्टी गीली हो जाने से मजदूरों के ऊपर आ गिरी। रेस्क्यू के दौरान पहले पांच मजदूरों को निकालकर जिला अस्पताल भेजा गया लेकिन, चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

तीन और मजदूरों को भी मिट्टी से निकालकर अस्पताल भेजा गया है। हादसे की जानकारी पर डीएम वीरेंद्र कुमार सिंह और एसएसपी मुनिराज जी. भी मौके पर पहुंच गए। हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए है