इजराइल के बाद जापान भारत को देगा फॉर्मिग की नई तकनीक

खबरें अभी तक। इजराइल के बाद अब जापान भारत को फॉर्मिग की नई तकनीक देगा। जापानी दूतावास से आए एक प्रतिनिधिमंडल ने इंडो-इजराइल केंद्र का दौरा कर भारत के साथ मिलकर काम करने की इच्छा जाहिर की। इस पहल से उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही हरियाणा में जापानी तकनीक से फसलों की पैदावार होगी.

दरअसल भारतीय किसानों ने जिस तरह से इजराइली तकनीक को अपनाया है, उससे जापान बेहद प्रभावित है। जापान चाहता है कि भारत के किसान सब्जियों व अन्न के उत्पादन में उनकी तकनीक और विधियों को आजमाए। अपनी इस योजना को आगे बढ़ाने के लिए सोमवार जापान के दूतावास से अधिकारियों का एक दल इंडो-इजराइल केंद्र पहुंचा।

यहां पहुंचने पर बागवानी विभाग के उपनिदेशक डॉ. बिल्लु यादव, केंद्र के प्रोजेक्ट ऑफिसर आरएस पुनिया व अन्य अधिकारियों ने गुलदस्तों के साथ स्वागत किया। केंद्र के सहायक प्रोजेक्ट ऑफिसर कृष्ण कुमार ने जापानी दूतावास को केंद्र की गतिविधियों से रूबरू करवाया।

केंद्र के अधिकारियों ने उन्हें मिश्रण से तैयार होने वाली पौध से खेती में होने वाले फायदों के बारे में भी बताया।