प्रदेश में बनेंगे 22 नए नेचर पार्क, सीएम जयराम ठाकुर ने किया ऐलान

खबरें अभी तक। पर्यटन को विकसित करने के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार प्रदेश में 22 नए नेचर पार्क स्थापित करेगी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोमवार को ये ऐलान वनीकरण कार्यक्रम ‘मेरा वृक्ष-मेरा परिवार’ के दौरान किया. इस समारोह के दौरान राजधानी स्थित अनाडेल सड़क किनारे पौधरोपण किया गया.

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कुमार हाउस के पास ग्लेन नेचर पार्क की आधारशिला भी रखी. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि 164 हेक्टेयर क्षेत्र में ग्लेन नेचर पार्क पर 98 लाख रुपए खर्च करके तीन पैदल चलने योग्य मार्गों का निर्माण किया जाएगा, जिनमें भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान से ब्रास पथ गेट, ग्लेन नेचर पार्क से समरहिल और ग्लेन नेचर पार्क से वन पौधशाला ग्लेन शामिल हैं.

उन्होंने कहा कि इस पार्क में तीन वर्षा शालिकाएं और तीन वाच टावरों का निर्माण किया जाएगा. इसके अतिरिक्त, तीन पिकनिक स्थल भी इस पार्क में विकसित किए जाएंगे.