भारत-चीन सीमा पर सुरक्षा बढ़ाने की मांग

खबरें अभी तक। चीन के साथ सटी हिमाचल प्रदेश की सीमाओं पर भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल की संख्या बढ़ाने की मांग फिर उठने लगी है. भारत की सीमाओं में चीन की बढ़ रही हरकतों को देखते हुए  हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने केंद्र से प्रदेश के साथ लगती चीन की सीमाओं पर भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल की संख्या को बढ़ाने का आग्रह किया है.

आईटीबीपी के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार से इस मसले पर पहले ज्यादा बात नहीं हुई है, लेकिन अब इसकी जरूरत महसूस हो रही है, क्योंकि हिमाचल ऐसा प्रदेश है, जिसकी सीमा चीन के साथ जुड़ी है. चीन अपनी सीमा में सुरक्षा व्यवस्था को लगातार सुदृढ़ कर रहा है और इसके साथ कुछ अवांछित हरकतें भी कर रहा है, जो सुरक्षा की दृष्टि से चुनौती भी है.

भारत को परेशान करने वाली भी है. जयराम ठाकुर ने चीन की बढ़ रही दखल अंदाजी पर चिंता जाहिर की और केंद्र से चीन के मामले पर जल्द कदम उठाने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि चीन के खतरे से निपटने के लिए भारत पूरी तरफ से सक्षम है.