इनेलो ने हरियाणा बंद का किया ऐलान

खबरें अभी तक। इनेलो ने एसवाईएल नहर समेत कई मुद्दों पर व्यापारी संगठनों को साथ लेकर 18 अगस्त को बंद का ऐलान किया है। इस दौरान शाम 4 बजे तक दुकान बंद रखने का आहृान किया गया है। यह जानकारी इनेलो नेता अभय चौटाला ने दी है। वहीं 9 अगस्त को एसवाईएल के मुद्दे पर ही इनेलो की लीगल सैल सभी जिलों से वकीलों को साथ लेकर दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास की ओर कूच करेगी।

इनेलो नेता अभय चौटाला सोमवार को रोहतक में थे। यहां पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने बताया कि बंद के दौरान जीएसटी, नोटबंदी, रसोई गैस के दामों में बढ़ोतरी, बिजली कटौती, हाउस टैक्स आदि के मुद्दे भी उठाए जाएंगे। इनेलो नेता ने कहा कि सीएम मनोहर लाल खट्टर सुप्रीम कोर्ट से हरियाणा के हक में फैसला आने के बावजूद वे एसवाईएल के मुद्दे पर अब तक पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात का समय नहीं ले पाए।

उन्होंने कहा कि सीएम सभी विधायकों को साथ लेकर पीएम से मुलाकात के लिए जाएं। हरियाणा के हित में इनेलो के सभी विधायक साथ जाने के लिए तैयार हैं। इनेलो नेता ने एसवाईएल के मुद्दे पर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा को सार्वजनिक बहस की चुनौती दी।