पानी का स्तर बढ़ना हुआ शुरू, ग्रामीणों ने किया विरोध

ख़बरें अभी तक। एक तरफ हथिनी कुंड बैराज से लगातार छोड़े जा रहे पानी के कारण यमुना नदी उफान पर है. जिसके कारण प्रशासन के पसीने छूटे हुए है. वहीं सोनीपत में भी पानी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है.आज शाम तक पानी का जलस्तर बहुत ज्यादा बढ़ने की आशंका है. इसी के चलते यमुना नदी के साथ लगते गांव को खाली करवाने के लिए प्रशासन ने अल्टीमेटम जारी कर दिया है. लेकिन सोनीपत के गांव मनोली टोंकी में ग्रामीणों ने गांव को खाली न करने का फैसला लिया है और प्रशासन के फैसले का विरोध कर दिया है. ग्रामीणों का कहना है कि वह गांव को खाली नहीं करेंगे और यमुना नदी के पानी में डूब कर मर जाएंगे क्योंकि प्रशासन सिर्फ दावे करता है .और उनके लिए कोई व्यवस्था नहीं की जाती.जिसके कारण वह बहुत ज्यादा दुखी हो जाते हैं.

ग्रामीणों का कहना है कि वह गांव को खाली किसी भी हाल में नहीं करेंगे चाहे वह पानी में ही क्यों ना मर जाएं. ग्रामीणों ने कहा कि जब जितनी बार यमुना आती है प्रशासन उन्हें यहां से उच्चे स्थान पर भेज देता है लेकिन वहां पर टेंट लगाकर छोड़ दिया जाता है इसके अलावा खाने पीने की वस्तुओं की कोई व्यवस्था नहीं की जाती. जिससे उन्हें खासी परेशानी उठानी पड़ती है. वह इस बार गांव को खाली नहीं करेंगे चाहे कुछ भी हो जाए. वहीं इस मामले में अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं अधिकारियों का सिर्फ यही कहना है कि पानी के लिए अल्टीमेटम जारी कर दिया है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन तैयार है, लेकिन अगर ग्रामीण यहां से नहीं निकलते हैं तो बहुत बड़ी समस्या पैदा हो सकती है अब देखना यह होगा कि पानी से गांव में घुसता है तो प्रशासन किस तरह ग्रामीणों को समझा कर बाहर निकालता है.