कबाड़ से जुगाड़, एक बहुत ही सराहनीय पहल : एडीएम

खबरें अभी तक। आज जवाहरलाल नेहरू राजकीय महाविद्यालय हरिपुर कॉलेज के रोवर्स एंड रेंजर्स यूनिट एवम जिला स्वच्छ भारत मिशन नके संयुक्त प्रयास से चल रही 6 दिवसीय कार्यशाला “कबाड़ से जुगाड़” का समापन अतिरिक्त जिला मेजिस्ट्रेट श्री अक्षय सूद जी के द्वारा किया गया।

इस अवसर पर एडीएम ने कहा कि ठोस कचरे विशेषकर प्लास्टिक -पॉलीथिन के कचरे की रीसाइकलिंग और इसके दोबारा उपयोग की दिशा में यह कार्यशाला एक बहुत ही सराहनीय पहल है. उन्होंने कहा कि प्लास्टिक-पॉलीथिन के कचरे को उपयोगी सामान व सजावटी वस्तुओं में तबदील किया जा सकता है.

इस मौके पर उपनिदेशक एवम परियोजना अधिकारी DRDA,  खंड विकास अधिकारी कुल्लू , वर्कशॉप के डायरेक्टर श्री ज्योति चरन एवम श्री इंद्रदेव, मुख्य सेविका महिमा शर्मा, खंड समन्वयक श्री रविंदर , हरिपुर कॉलेज के रोवर्स, देवभूमि रोवर्स ओपन क्रू  प्रतिभागी उपस्थित रहे । इस कार्यशाला को सफल बनाने में जिला प्रशासन , हरिपुर कॉलेज के रोवर्स तथा देवभूमि रोवर्स ओपन क्रू के सदस्यों का विशेष योगदान रहा ।