PM मोदी ने उत्तर प्रदेश के लिए 81 परियोजनाओं का किया शिलान्यास

ख़बरें अभी तक। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लखनऊ में उत्तर प्रदेश के लिए 60 हजार करोड़ रुपये की 81 परियोजनाओं का शिलान्यास किया… कार्यक्रम में उनके साथ गृह मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के गवर्नर राम नाइक और सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे… कार्यक्रम में उद्योगपति मंगलम बिड़ला, गौतम अडानी समेत कई उद्योगपति भी शामिल हुए… पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि नियत साफ हो तो बड़े से बड़ा काम भी किया जा सकता है… उद्योगपतियों के साथ का विरोध करने वाले पर्दे के पीछे तो उनसे खूब मुलाकात करते हैं और सामने आकर उनका ही विरोध करते हैं.

पीएम मोदी ने कहा कि, ‘मुझे गर्व है कि मैं एक गरीब मां का बेटा हूं. गरीबी ने मुझे ईमानदारी और हिम्मत दी है, गरीबी की मार ने मुझे जिन्दगी जीना सिखाया है. आजकल मुझपर आरोप लगाए जा रहे हैं कि मैं चौकीदार नहीं भागीदार हूं, मैं गर्व से कहता हूं की मैं भागीदार हूं देश के गरीबों के दुःख का, हर दुखियारी मां की तकलीफों का.’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘लखनऊ शहर देश के शहरी जीवन को नई दिशा देने वाले महापुरुष की कर्मभूमि रही है. हमारे प्रेरणास्रोत और देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का ये लंबे समय तक संसदीय क्षेत्र रहा है. अटल जी कहा करते थे कि बिना पुराने को संवारे, नया भी नहीं संवरेगा. ये बात उन्होंने पुराने और नए लखनऊ के संदर्भ में कही थी.’ पीएम मोदी ने कहा, ‘कुछ भाई-बहनों और बेटियों को उनके अपने मकान की चाबियां सौंपी गईं. चाबियां मिलने पर जो चमक उनके चेहरे पर थीं, उज्जवल भविष्य का जो आत्मविश्वास उनकी आंखों से झलक रहा था, वो हम सभी के लिए बड़ी प्रेरणा है.’ आज लगभग 7.5% की रफ़्तार से आगे बढ़ता भारत आने वाले समय में और तेज गति से आगे बढ़ने वाला है.