सोते परिवार पर बरसी आफत की बारिश, मां बेटे की मौत

ख़बरें अभी तक। मुजफ्फरनगर में शनिवार को देर रात एक सोते हुए परिवार पर आफत की बारिश बरसी है. लगातार चार दिन से बरस रही बारिश से मकान की छत सोते हुए परिवार पर गिर गई, जिसमें पति पत्नी और उनके चार बच्चे मलबे में दब गए. आसपास के लोगों ने बामुश्किल मलबे के नीचे से दबे परिवार को निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने मां और बेटे को मृत घोषित कर दिया और पिता और 3 बच्चों की गंभीर हालत को देखते हुए मेरठ के लिए रेफर कर दिया.

मामला मुजफ्फरनगर के थाना मंसूरपुर क्षेत्र के गांव नरा का है जहां देर रात अनिल नाम का युवक अपनी पत्नी ललिता और 4 बच्चों के साथ घर में सो रहा था कि अचानक सोते हुए परिवार पर 4 दिन से हो रही बारिश के कारण छत आ गिरी, पूरा परिवार मलबे में दब गया, चीख पुकार सुन आसपास के लोगों ने मलबे से बामुश्किल परिवार को निकाला और मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने अनिल की पत्नी ललिता और उसके बेटे गगन को मृत घोषित कर दिया और अनिल और उसके तीन बच्चों की हालत गंभीर देखते हुए मेरठ के लिए रेफर कर दिया. आपको बता दें कि मुजफ्फरनगर में शनिवार का दिन आफत भरी बारिश के नाम रहा जहां दिन निकलते ही दो अलग अलग गांव में छत गिरने से 2 मौत हुई तो वहीं देर रात एक ही परिवार से दो और मौत हो गई।फिलहाल गांव में मातम पसरा हुआ है.