मुम्बई से हज यात्रा 2018 का पहला जत्था हुआ रवाना

ख़बरें अभी तक। मुम्बई से हज यात्रा 2018 का पहला जत्था आज सुबह 11बजे के करीब छत्रपति शिवजी महराज इंटर्नशनल एयरपोर्ट से हुए रवाना. इस जत्थे में करीबी 160 हज यात्री शामिल है, हज यात्रियों को विदा करने के लिए हज कमेटी के साथ केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नक़वी , हुसैन डलवाई, नसीम खान और तमाम नेता भी मौजूद थे. पहले जत्थे में जाने वाले हाजियों में काफी उत्साह और भावुकता नज़र आई.

मुख़्तार अब्बास नक़वी ने इस साल की हज यात्रा को ऐतिहासिक बताया ,इस बार की हज यात्रा केंद्र द्वारा दिए जाने वाले सब्सिडी के बिना करायी जा रही है जिसमे कुल 1 लाख 28 हजार 702 हज यात्री भारत से हज के लिए जायेंगे,मंत्री का दावा सब्सिडी हटाये जाने साथ ही लोगो हाजियो का कोटा बढ़ाये जाने के बावजूद भी का  भी सरकारी व्यवस्था से जाने वाले हाजियो के हवाई यात्रा पर पिछले साल के मुकाबले इस साल 57 करोड़ कम खर्च किये गए है. वहीं कांग्रेस नेता नसीम खान ने समारोह के दौरान केंद्र से हज पर लगने वाली जीएसटी को ख़त्म करने साथ ही भारत से हाजियों के कोटे में बढ़त करने की मांग की.